रक्षाबंधन : अपने प्रिय भाई को इस समय पर न बांधें राखी
प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर अनूप गिरि महाराज ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार नौ अगस्त शनिवार के दिन मनाया जाएगा। नौ अगस्त का पूरा दिन शुभ है लेकिन राहुकाल में सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक राखी न बांधे। राहुकाल में कोई भी [...]
