Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • वाल्मीकि चौक में पुलिस ने जुगाड़ु बाइक किया इंपाउंड

वाल्मीकि चौक में पुलिस ने जुगाड़ु बाइक किया इंपाउंड

PUNJAB UJALA NEWS


जालंधरः वाल्मीकि चौक में पुलिस ने जुगाड़ु बाइक किया इंपाउंड

जालंधर, शहर में पुलिस द्वारा जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं जुगाड़ु बाइक के भी चालान काटे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से सामने आया है। जहां नाके के दौरान पुलिस ने जुगाड़ु मोटरसाइकिल को किया इंपाउंड किया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई महेंद्र ने बताया यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों के तहत की गई है। उन्होंने कहा नाके पर चैकिंग के दौरान चालक के पास ना तो गाड़ी का लाइसेंस था और ना गाड़ी के कोई कागजात दिखा पाया था। उन्होंने कहा कि चालक द्वारा मोटरसाइकिल के पीछे रेडी लगाकर कमर्शियल तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा था।