Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • इस जिलें में पानी से हालात हुए बेहाल, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस जिलें में पानी से हालात हुए बेहाल, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

PUNJAB UJALA NEWS

पंजाबः इस जिलें में पानी से हालात हुए बेहाल, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटियालाः उत्तरी भारत के कई हिस्से में पिछले तीन-चार दिनों में बारिश से तबाही मची हुई है। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। प्रभावित इलाकों में लोगों तक पहुंचने के लिए प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है। जिले में 140 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले में बह रही घग्गर सहित अन्य नदियों-नालों में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहता हुआ ओवरफ्लो होकर भारी तबाही मचा रहा है। पटियाला के विभिन्न नदी नालों में जलस्तर अब एक खतरा बन रहा है। शहर के बीचो-बीच से गुजरती बड़ी नदी में जलस्तर आज तड़के 4:00 बजे 17.20 तक बढ़ गया। जबकि यहां डेंजर मार्क 12 फीट पर है। इसी तरह से घग्गर दरिया 25 धारा टांगरी नदी और मारकंडा नदी में भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता समझते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैंप स्थापित किए। यह प्रेम बाग पैलेस,एसएसटी नगर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज,सरकारी महिंद्रा कॉलेज और अर्बन स्टेट स्थित डेरा राधा स्वामी में के पास हैं।