शिवसेना नेता पर हमला करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार
Punjab ujala news : लुधियाना पुलिस ने आज शिव सेना नेता संदीप थापर पर हमले के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस मामले में दो अन्य आरोपियों की पहचान पहले ही सरबजीत सिंह उर्फ सभा और हरजोत सिंह उर्फ जोटा के रूप में की जा चुकी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के अलावा सन्नी ने भी घटना को अंजाम दिया था. मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि 6 जुलाई को लुधियाना में संदीप थापर पर तीन अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला किया था.