Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • शार्ट सर्किट से बुरी तरह झुलसी नाबालिग, परिजनों का रो-रोककर हुआ बुरा हाल

शार्ट सर्किट से बुरी तरह झुलसी नाबालिग, परिजनों का रो-रोककर हुआ बुरा हाल

PUNJAB UJALA NEWS


जालंधरः शार्ट सर्किट से बुरी तरह झुलसी नाबालिग, परिजनों का रो-रोककर हुआ बुरा हाल

जालंधर, (राहुल कश्यप)नागरा के पास लवयुग कालोनी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां किराये के मकान पर रह रहे प्रवासी मजदूर की नाबालिग बच्ची आग से झुलस गई। मामले की जानकारी देते हुए माता सुमिंद्रा ने बताया कि घर में बच्ची अकेली थी और वह काम पर गई हुई। इस दौरान बच्ची घर में पंखा चलाने लगी तो शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना दौरान बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। बच्ची की पहचान सपना कुमारी के रूप में हुई है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना दौरान उन्होंने कई बार एबुलेंस वालों से संपर्क किया, लेकिन कोई घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद बच्ची की माता ने लोगों के हाथ जोड़े और ऑटो वाले से मदद की गुहार लगाई और ऑटो में बिठाकर बच्ची को अस्पताल में लेकर आए। जहां सिविल अस्पताल में सपना का उपचार चल रहा है।