Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • ससुर की मौत पर शोक जताने गए व्यक्ति की दुकान से हजारों की नकदी और सामान चोरी

ससुर की मौत पर शोक जताने गए व्यक्ति की दुकान से हजारों की नकदी और सामान चोरी

PUNJAB UJALA NEWS


जालंधरः ससुर की मौत पर शोक जताने गए व्यक्ति की दुकान से हजारों की नकदी और सामान चोरी

जालंधर, (राहुल कश्यप) गांव रंधावा मसंदा में चोरों ने करियाना स्टोर को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी और सामान चुरा लिया। इसका पता तब चला जब दुकान मालिक का बेटा व भतीजा दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे। जब शटर उठाकर देखा तो दुकान में पड़ा राशन का सारा सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। दुकान मालिक के भतीजे दीपक कुमार ने बताया कि उसके चाचा के ससुर की मौत हो गई थी।

इस दौरान चाचा मनोज कुमार कुछ दिनों से गांव में गए थे। जिसके कारण बीते 10 दिन से दुकान बंद थी। वीरवार को जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे थे और सारा समान गायब था। मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की जांच शुरू कर दी। फुटेज में संदिग्ध कैद हुए हैं जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है|