बाबा साहिब अंबेडकर का बुत उतारने पर जबरदस्त हंगामा, पुलिस हिरासत में बसपा महासचिव ।
पंजाब उजाला न्यूज
बाबा साहिब अंबेडकर का बुत उतारने पर जबरदस्त हंगामा, पुलिस हिरासत में बसपा महासचिव ।
जालंधर (राहुल कश्यप) जालंधर के सईपुर में जबरदस्त हंगामे की खबर सामने आई है। मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार सईपुर में डॉ. भीमराम अंबेडकर का बुत उतारने को लेकर मामला गरमाया है। बुत उतारने को लेकर बसपा के महासचिव एवं लोकसभा इंचार्ज बलविंदर कुमार ने विरोध किया जिसके चलते बसपा समर्थकों की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बलवदिंर सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। वहां भी समर्थकों द्वारा विरोध किया जा रहा है।