Punjab ujala News: पंजाब का मोस्ट वांटेंड गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार, इस इंटरनैशनल कबड्डी प्लेयर को मारी थी गोली
Punjab ujala News: पंजाब का मोस्ट वांटेंड गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार, इस इंटरनैशनल कबड्डी प्लेयर को मारी थी गोली
नई दिल्ली। Punjab ujala News: पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में वांटेड आरोपी शूटर हैरी को दिल्ली स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हैरी 14 मार्च 2022 को संदीप नंगल की गोलियां मारकर हत्या के बाद से फरार था। अब गैंगस्टर कौशल के साथी आरोपी हैरी को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया है।
जालंधर पुलिस को संदीप की हत्या के बाद से शूटर हैरी की तलाश थी। दिल्ली पुलिस की पूछताछ पूरी होने पर पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ला सकती है। वहीं आरोपी से संदीप हत्याकांड मामले में फरार चल रहे पुनीत और लल्ली बारे भी पूछताछ की जाएगी। आरोपी की तलाश केवल जालंधर पुलिस को ही नहीं, बल्कि अन्य कई जिला पुलिस को भी थी
दरअसल, संदीप हत्याकांड में मौजूदा समय में कैनेडा में बैठे अमृतसर के सनोवर ढिल्लों, मलेशिया में रह रहे सुखविंदर सिंह दुनोके उर्फ सुक्खा सिंह, जालंधर हाइट्स से गिरफ्तार कबड्डी फैडरेशन के प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा और अमेरिका निवासी सब्बा खियाड़ा नामजद हैं।
आपको बता दें कि कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की पिछले साल 14 मार्च को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात शाम 6 बजे के करीब हुई थी, जब संदीप गांव में चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचे थे। स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई।
हमलावर एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने करीब 20 राउंड फायर संदीप पर दागे। उसे मुंह से लेकर सीने तक गोलियां मारी थीं। जेल से रिमांड पर लाए गैंगस्टर फतेह ने कबूल किया था कि उसने कनाडा में बैठे सनोवर ढिल्लों के कहने पर अमित डागर, कौशल चौधरी, जगजीत सिंह, लक्की पटियाल और सुक्खा दुनेके के साथ मिलकर शूटरों का इंतजाम किया।
दुनेके के कहने पर सिमरनजीत उर्फ जुझार ने अमृतसर के प्रीतम एनक्लेव में रिश्तेदार स्वर्ण सिंह के घर शूटरों को ठिकाना मुहैया कराया। पुलिस ने स्वर्ण के घर से 18 जिंदा कारतूस और 12 बोर राइफल बरामद की थी। स्वर्ण सिंह को भी मामले में नामजद किया है।
सनोवर ढिल्लों ने नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो का गठन किया था। उसने खिलाड़ियों को अपने इस फेडरेशन में शामिल होने को कहा, लेकिन ज्यादातर बड़े खिलाड़ी ‘मेजर लीग कबड्डी’ से जुड़े थे, इसका प्रबंधन संदीप नंगल देखता था। सनोवर ने अपनी लीग के लिए संदीप को भी आमंत्रित किया, लेकिन संदीप ने मना कर दिया।
पूछताछ में फतेह ने बताया था कि सनोवर ने फेडरेशन में शामिल होने के लिए कुछ खिलाड़ियों पर दबाव भी बनाया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। इसके चलते ढिल्लों का फेडरेशन फेल हो गया। फेडरेशन फेल होना सनोवर को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने इसी रंजिश में जगजीत गांधी और सुखविंदर सुक्खा के साथ मिलकर संदीप अंबिया की हत्या की साजिश रची।
सनोवर ढिल्लों अमृतसर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह ब्रैम्पटन (ओंटारियो) कनाडा में रहता है। वह एक कनाडाई टीवी और रेडियो शो का निर्माता-निर्देशक है। सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके उर्फ सुख सिंह, मोगा के गांव दुनेके का रहने वाला है। वह भी पिछले कई सालों से कनाडा में है। जबकि तीसरा जगजीत सिंह उर्फ गांधी लुधियाना के डेहलों का मूल निवासी है। वर्तमान में गांधी मलेशिया में रहता है।