Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • Punjab ujala News: शराब तस्करों ने पुलिस टीम को बंधक बनाकर जमकर पीटा, स्पेशल कमांडो ने आपरेशन चलाकर पुलिसकर्मियों को करवाया आजाद

Punjab ujala News: शराब तस्करों ने पुलिस टीम को बंधक बनाकर जमकर पीटा, स्पेशल कमांडो ने आपरेशन चलाकर पुलिसकर्मियों को करवाया आजाद

Punjab ujala News: शराब तस्करों ने पुलिस टीम को बंधक बनाकर जमकर पीटा, स्पेशल कमांडो ने आपरेशन चलाकर पुलिसकर्मियों को करवाया आजाद

जम्मू। Punjab ujala News: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम को गांव के लोगों ने बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा है। पुलिस टीम को पीटने के बाद उन्हें बंधक बना लिया गया। सूचना पाकर पंजाब पुलिस के कमांडों ने आपरेशन चलाकर पुलिस टीम को किसी तरह आजाद करवाया।
मामला पंजाब और जम्मू-कश्मीर से सटे बार्डर एरिया का है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) आज तड़के सुबह 4 बजे जम्मू और पंजाब के साथ लगती सीमा पर स्थित एक घर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंच गई। अपनी हद से बाहर कार्रवाई करने पहुंची पंजाब पुलिस को सीमा से सटे खरकड़ा इलाके में बने एक घर के परिवार (Assault On Police) वालों ने बुरी तरह से पीटा। पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया।
इसके बाद में पंजाब पुलिस के कमांडो ने कार्रवाई करके अपने बंदी पुलिसकर्मी को छुड़ाया, हालांकि मामले को देखते हुए कठुआ पुलिस की नगरी चौकी के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि कहा जा रहा कि अभी की जांच पड़ताल के मुताबिक जिस घर में पंजाब पुलिस कार्रवाई करने गई थी, वह घर पंजाब सीमा के अंदर ही आता है।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी क्यूआरटी की टीम पंजाब से पला गांव में पशु तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। तब भी पंजाब पुलिस की क्यूआरटी टीम को स्थानीय परिवार के सदस्यों ने बुरी तरह से पीटा था। ये गांव भी पंजाब में ही पड़ता था लेकिन पंजाब पुलिस गलती से कठुआ वाले पला के घरों में घुस आई थी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को पशु तस्करों ने बुरी तरह से पिटा था।
बता दें कि अंबी खरकड़ा गांव पंजाब में ही पड़ता है। सिर्फ दो-तीन घर ही जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में पड़ते हैं। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने अपने क्षेत्र की कार्रवाई के वाले गांव के कुछ घर जो कि जम्मू कश्मीर की सीमा में आते हैं, वहां घुसकर कार्रवाई कर रही थी