चली गोली! लॉ गेट पर गुंडागर्दी, 1 की मौत व 2 घायल, पढ़ें ।
पंजाब उजाला न्यूज
चली गोली! लॉ गेट पर गुंडागर्दी, 1 की मौत व 2 घायल, पढ़ें ।
जालन्धर (राहुल कश्यप): चहेड़ू स्तिथ लॉ गेट नजदीक गत देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 गुटों की लड़ाई दौरान लॉ-गेट पर गोलियां चली जिसमें 1 की मौत हो गई है, जबकि 2 घायल हो गए हैं। फायरिंग का कारण युवती से छेड़छाड़ को लेकर जुड़ा हुआ है। हमले में घायल हुए युवक अर्जन सिंह राणा ने बताया कि वह और उसका भाई अपने दोस्त को छोड़ने के लिए जा रहे थे कि इस दौरान जैसे ही वे लॉ गेट पहुंचे तो उसी समय लगभग 25 से 30 युवक बाइक पर आए जिन्होंने आते ही हमला कर दिया।