थाना फिल्लौर पुलिस ने 300 बोतल अवैध शराब सहित 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ।
पंजाब उजाला न्यूज
थाना फिल्लौर पुलिस ने 300 बोतल अवैध शराब सहित 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ।
जालंधर, 22 अगस्त (राहुल कश्यप) जिला जालंधर ग्रामीण के फिल्लौर थाने की पुलिस ने 02 अवैध शराब तस्करों को 300 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मनदीप उर्फ रौली पुत्र हरभजन सिंह निवासी मोहल्ला संतोखपुरा फिलौर और मुकेश कुमार उर्फ मनी पुत्र हरमेश लाल निवासी मोहल्ला रविदासपुरा फिलौर को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 300 बोतल (कुल 2,25,000 एमएल) अवैध शराब बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों काफी समय से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहे हैं. माननीय अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर दोनों शराब तस्करों से और गहनता से पूछताछ की जाएगी