Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • बिलगा थाने की पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन समेत 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ।

बिलगा थाने की पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन समेत 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ।

पंजाब उजाला न्यूज

बिलगा थाने की पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन समेत 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ।

जालंधर(राहुल कश्यप) जिला जालंधर ग्रामीण के बिलगा थाने की पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08- ईएफ-2517 स्प्लेंडर सहित 02 युवकों और 1 महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान उकार सिंह उर्फ रिक्की पुत्र दलवीर सिंह निवासी माहेम थाना मेहतपुर जिला जालंधर, दूसरे युवक जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र उकार निवासी महम थाना मेहतपुर जिला जालंधर और जसप्रीत कौर उर्फ नेहा पत्नी बिरकमदीप सिंह उर्फ के रूप में हुई है। बिलगा थाना जिला जालंधर में मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है ।आरोपीयों से गहनता से पूछताछ की जा रही है