Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जालंधर कैंट (राहुल कश्यप) वातावरण को साफ सुथरा रखने के उदे्श्य से समाज सेवक रविन्द्र सोनकर ने शिवपुरी रामामंडी की सफाई के बाद 250 पौधे शिवपुरी में आज लगवाये गये।

जालंधर कैंट (राहुल कश्यप) वातावरण को साफ सुथरा रखने के उदे्श्य से समाज सेवक रविन्द्र सोनकर ने शिवपुरी रामामंडी की सफाई के बाद 250 पौधे शिवपुरी में आज लगवाये गये।

, जालंधर कैंट (राहुल कश्यप) वातावरण को साफ सुथरा रखने के उदे्श्य से समाज सेवक रविन्द्र सोनकर ने शिवपुरी रामामंडी की सफाई के बाद 250 पौधे शिवपुरी में आज लगवाये गये।

इस अवसर पर उनके साथ इलाकावासी भी मौजूद रहे। सोनकर ने बताया कि शिवपुरी में फैली गंदगी को उन्होने करीब डेढ महीने की कड़ी मेहनत के बाद साफ करवाया गया और आज वातावरण को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए सभी इलाकावासियों के सहयोग से वहा पर 250 पौधे लगवाये गये। उन्होने कहा कि इलाके को साफ रखना ही उनका मुख्य उदे्श्य है और उसके लिए हर संभव कार्य करते रहेेगे।

उन्होने कहा कि वहा इलके में ओर भी पौधे लगायेगे ताकि वातावरण साफ सुथरा रहा सके। सोनकर ने कहा कि शिवपुरी को साफ रखने का कार्य जारी रहेगा। गौरतालब है कि रविन्द्र सोनकर ने इस कार्य के लिए सारा खर्च खुद किया है और आगे भी करते रहेगे। उन्होने कहा कि इलाके को साफ रखने के लिए जनता का सहयोग भी उनको चाहिए होगा जो मिल रहा है।