जालंधरः हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
जालंधर, (राहुल कश्यप)थाना आदमपुर की पुलिस ने एक नशा तस्कर को हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे व्यक्ति को दबोचकर उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके आरोपी हेरोइन की सप्लाई कहां से लेकर आया था और कहां देने जा रहा था। व्यक्ति की पहचान लक्की निवासी मोहल्ला थडेवाला सूर्य इन्कलेव जालन्धर के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान आदमपुर ड्रेन पुली के पास मौजूद थे, जहां उनकी टीम को देखकर युवक अपनी जेब से लिफाफा फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे उनकी टीम ने रोककर फेंके हुए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस जल्द ही यह सप्लाई मुहैया करवाने वालों की भी गिरफ्तारी दिखा सकती है।