‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक देश, एक चुनाव लागू करना उनकी पार्टी के घोषणापत्र का मुख्य वादा रहा है. इसलिए इसे लागू करना उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि एक देश, एक चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के नेतृत्व में एक समिति भी बनाई गई थी. इस संबंध में देशभर से अनेक सकारात्मक एवं रचनात्मक सुझाव आये हैं।
समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि हमने संसद में वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी चर्चा की है. इस विषय पर बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है. इस मुद्दे पर देश के कई लोग आगे आए और अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि अगर हम इन सुझावों पर अमल करेंगे तो देश को बहुत फायदा होगा.आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से रविवार को जारी चुनावी घोषणापत्र में एक देश, एक चुनाव को प्रमुखता से शामिल किया गया है. बीजेपी का घोषणापत्र 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संयोजक निर्मला सीतारमण ने जारी किया था. बीजेपी के घोषणापत्र में सामान्य मतदाता सूची का भी जिक्र है.