Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • 2 करोड़ की लागत से हाइेटक थाना तैयार, IG बोले- लोगों को फायदा होगा

2 करोड़ की लागत से हाइेटक थाना तैयार, IG बोले- लोगों को फायदा होगा

पंजाब उजाला न्यूज

पंजाबः 2 करोड़ की लागत से हाइेटक थाना तैयार, IG बोले- लोगों को फायदा होगा

नवांशहरः जिले में 2 करोड़ रुपए की लागत ने हाईटेक थाना बनकर तैयार हो गया है। लुधियाना रेंज के IG कौस्तुभ शर्मा ने औड़ थाने की बिल्डिंग का उद्घाटन किया। यह बिल्डिंग 2 करोड़ में बनी है। इस मौके डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा और एसएसपी भागीरथ मीना भी मौजूद रहे। इस दौरान IG डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि औड़ में पुलिस थाना भवन बनाने के लिए काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। इस थाने के बनने से आसपास के गांवों को भी काफी फायदा होगा।

इस थाने तक ग्रामीण आसानी से पहुंच सकेंगे और पुलिस विभाग से संबंधित कोई भी कार्य इस थाने के माध्यम से आसानी से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह थाना आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके निर्माण से पुलिस अधिकारियों को अपना काम करने में आसानी होगी। इस अवसर पर एसपी हेडक्वार्टर गुरमीत कौर, एसपी (डी) डॉ.मुकेश कुमार, डीएसपी सुरिंदर चांद, औड़ थाना एसएचओ बख्शीश सिंह आदि मौजूद थे।