क्राइम ब्रांच जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 1 नशा तस्कर को 35 किलो चूरा पोस्त सहित किया गिरफ्तार
पंजाब उजाला न्यूज
क्राइम ब्रांच जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 1 नशा तस्कर को 35 किलो चूरा पोस्त सहित किया गिरफ्तार
जालंधर (राहुल कश्यप) क्राइम ब्रांच जालंधर ग्रामीण पुलिस टीम ने एक ट्रक ड्राइवर 01 नशा तस्कर को 35 किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान कुलवंत सिंह उर्फ साबी पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव इब्राहिमवाल, थाना बेगोवाल, जिला कपूरथला के रूप में हुई है, जिसके पास से ट्रक नंबर पीबी09-एक्स-6497 सहित 35 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ है। थाना फिलोर जिला जालंधर देहाती पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है