बरसात के मौसम में शहर को साफ-सुथरा रखना हमारे लिए चुनौती भी और हमारी जिम्मेदारी भी-मुनीष बाबा ।
पंजाब उजाला न्यूज
बरसात के मौसम में शहर को साफ-सुथरा रखना हमारे लिए चुनौती भी और हमारी जिम्मेदारी भी-मुनीष बाबा ।
जालंधर (राहुल कश्यप) बरसात का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में शहर को साफ-सुथरा रखना हमारे लिए बड़ी चुनौती भी है और हमारी जिम्मेदारी भी है। लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह विचार नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन के प्रधान मुनीष बाबा व शम्मी लूथर ने व्यक्त किए। मुनीष बाबा ने कहा कि यह जिम्मेदारी हम पूरी ताकत और ईमानदारी से निभायेंगे। साथ ही हम शहर वासियों और प्रशासन से भी विनती करते हैं कि हमें पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शहर हमारा है और सारे शहर वासी हमारे पारिवारिक सदस्य ही हैं। हमारे काम में कमियाँ निकालने वाले नेताओं को भी हमारा साथ देना चाहिए और उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे बच्चे और परिवार भी इसी शहर में रहते हैं। इस अवसर पर उनके साथ दविन्द्र काली, पवन कुमार, प्रदीप कुमार बग्गा, रोहित खोसला, संदीप खोसला, अश्वनी थापर, वरिन्द्र नाहर, सनी गिल, विक्की सोंधी, गौरव सभ्रवाल, किशन कन्हैया, टिंकु कुमार, अजय रंधावा, शुभम गिल, परमजीत नाहर आदि उपस्थित थे