Search for:
  • Home/
  • Entertainment/
  • Bigg Boss 18 की पहली कंटेस्टेंट कंफर्म

Bigg Boss 18 की पहली कंटेस्टेंट कंफर्म

Punjab ujala news : टेलीविजन का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा ही दर्शकों की पहली पसंद रहता है। शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स भी लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। इस बार शो का 18वां सीजन ऑन एयर किया जाएगा और इसी के साथ अब शो में आने वाली पहली कंटेस्टेंट भी कंफर्म हो गई है। जी हां, इस बार सलमान खान के शो में कोई और नहीं टीवी की फेमस नागिन अपना जलवा दिखाने वाली हैं.

दरअसल, हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ (Khatron Ke Khiladi Season 14) का फिनाले था। इस दौरान शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बिग बॉस 18 में नजर आने वाली पहली कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान किया। जी हां, रोहित शेट्टी ने बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट के तौर पर किसी और को नहीं बल्कि टीवी की फेमस नागिन ‘निया शर्मा’ को अनाउंस किया है। अब निया शर्मा, बिग बॉस 18 के घर में तांडव दिखाने वाली हैं।

कुछ ही दिनों पहले सलमान खान के इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया था। जैसे ही प्रोमो सामने आया, तो इस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया। साथ ही लोगों में शो के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई। गौरतलब है कि इस बार के शो को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस बार शो में बहुत कुछ अलग होने वाला है।