Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जालंधरः एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाले दो दबोचे, 21 कार्ड बरामद

जालंधरः एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाले दो दबोचे, 21 कार्ड बरामद

PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाले दो दबोचे, 21 कार्ड बरामद

जालंधर, एंटी नार्कोटिक्स टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 21 एटीएम कार्ड और 6950 रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजकुमार उर्फ राज निवासी न्यू उपकार नगर और कमले आलम उर्फ नानाकी निवासी लंबा पिंड के रूप में हुई है। एंटी नार्कोटिक्स सेल की प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गशत के दौरान मक़सूदा चौक के पास मौजूद थी। जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बुजुर्गों और बोले वाले लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के राजकुमार और कमले आलम सब्ज़ी मंडी के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम में किसी व्यक्ति को अपना निशाना बनाने की फ़िराक में है, जिसकी सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम सहित एचडीएफसी बैंक एटीएम पहुंच कर दोनों आरोपियों को दबोच कर, जब उसकी तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से अलग अलग बैंकों के 21 एटीएम कार्ड बरामद हुए। पुलिस आरोपितों के खिलाफ आईपीसी धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एंटी नार्कोटिक्स टीम आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि ये पता है कियह गिरोह इससे पहले कहा कहा वारदातों को अंजाम दे चुका है।