Sports : पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला 1 और सिल्वर
Punjab ujala news : पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए 7वें दिन की शुरुआत सिल्वर मेडल के साथ हुई है. 4 सितंबर को भारतीय एथलीट सचिन सरजेराव ने पुरुषों की F46 गोला फेंक इवेंट में यह कामयाबी हासिल की. 16.32 मीटर तक गोला फेंकते हुए सचिन ने रजत पदक हासिल किया. वो महज 0.06 मीटर की दूरी से गोल्ड मेडल जीतने से रह गए.
भारतीय दल ने पेरिस पैरालंपिक में बुधवार को पदकों का खाता पुरुषों की F46 गोला फेंक इवेंट में सिल्वर मेडल से खोला. इसी के साथ भारत के इस पैरालंपिक में पदक की संख्या 21 हो गई है. सचिन ने अपने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर का थ्रो किया था. इसके बाद उनकी कोशिश अपने इस प्रदर्शन में सुधार करने की थी लेकिन वो इससे आगे नहीं बढ़ पाए.यह उनका फाइनल में बेस्ट स्कोर रहा जिसकी बदौलत भारत को सिल्वर मेडल मिला. कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता. भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे.