Search for:
  • Home/
  • Entertainment/
  • Bigg Boss 18 के 14 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट

Bigg Boss 18 के 14 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट

Punjab ujala news टीवी का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18‘ अगले महीने से शुरू हो सकता है। ऐसी चर्चा है कि ये शो 5 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। इस खबर के बाद से फैंस अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और शो शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीच में खबर आई थी कि इस बार सलमान खान बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे। इसके पीछे का कारण उनकी हेल्थ को बताया गया था। इस बीच दूसरे बॉलीवुड एक्टर के नाम सामने आने लगे थे लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि सलमान नहीं तो फिर कौन? ‘बिग बॉस 18’ को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।

14 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो वीडियो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसी खबर है कि कुछ ही दिनों में शो का नया प्रोमो दर्शकों के सामने आ जाएगा। वहीं शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे इसकी एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है। जाहिर है कि सलमान खान के शो को लेकर अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आए। कुछ के नाम महज अफवाह भी साबित हुए। खबर ये भी है कि मेकर्स लगातार सेलेब्स को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच कर रहे हैं। अब 14 कंटेस्टेंट्स की नई संभावित लिस्ट सामने आई है।

यहां देखें सेलेब्स के नाम

‘बिग बॉस 18’ के लिए जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें धीरज धूपर, अनिता हसनंदानी, मीरा देओस्थले, शहीर शेख, रीम शेख, समीरा रेड्डी, फैसल शेख, सुधांशु पांडे, जान खान, सुनील कुमार, चाहत पांडे, अजंली आनंद, अलीशा पंवार और सुरभि ज्योति हैं। हालांकि इनमें से कितने नाम वाले सेलेब्स सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इसके अलावा प्रोमो आने के बाद ही पता चलेगा कि मेकर्स इस बार शो के लिए कौन सा कॉन्सेप्ट रखते हैं।