अगले 3 घंटों में पंजाब के इस इलाके सहित चंडीगढ़-पंचकुला सहित में हो सकती है भारी बारिश
PUNJAB UJALA NEWS
अगले 3 घंटों में पंजाब के इस इलाके सहित चंडीगढ़-पंचकुला सहित में हो सकती है भारी बारिश
चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आशंका जाहिर किया है कि हरियाणा के चंडीगढ़ और पंचकुला के साथ ही पंजाब के मोहाली में अगले तीन घंटों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि इन दोनों राज्यों में जारी भारी बारिश के चलते दोनों राज्य पानी-पानी हो गए हैं। दोनों राज्यों में कुछ शहरों में जलजमाव के साथ ही बाद ही स्थित पैदा हो गई है। जिसे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
चंडीगढ़ में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश से हालत खराब होते जा रहे हैं। चंडीगढ़ से कुराली और बद्दी को जाने वाला हाईवे न्यू चंडीगढ़ के पास बह गया है। इस कारण बद्दी- चंडीगढ़ और कुराली- चंडीगढ़ मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। सुखना लेक का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण सोमवार को इसका पानी लेक क्लब में घुस गया। सुखना में बढ़ते जलस्तर के कारण गांव किशनगढ़ और आईटी पार्क में भी जलभराव की समस्या आ गई है।
वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी फील्ड में मौजूद हैं। वह आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर ड्यूटी पर तैनात हैं। इस बीच चंडीगढ़ में 13 जुलाई तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। जलभराव की वजह से चंडीगढ़ की कई सड़कों को बंद कर दिया गया। इनमें CTU वर्कशॉप इंडस्ट्रियल एरिया के पास रेलवे अंडर पास, डड्डूमाजरा से पटियाला की राव नदी के ऊपर से मुल्लांपुर की तरफ जाने वाला रास्ता और सेक्टर-14- 15 के बीच की डिवाइडिंग रोड शामिल है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए नगर निगम ने पूरे शहर को 18 जोन में विभाजित करके हर जोन के लिए टीम गठित कर दी है। यह टीम 24 घंटे अपने इलाके में तैनात रहेगी। वही सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। सभी इमरजेंसी कंट्रोल रूम को 24 घंटे खुले रखने के आदेश दिए हैं।