दिल्ली में ‘मंथन’, यूपी में बदल गई तस्वीर
Punjab ujala news : उत्तर प्रदेश के विधानसभा में आज से मानसून सत्र शुरू है. इससे पहले लखनऊ के लोकभवन में सोमवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये पहली बैठक थी, जिसमें सीएम योगी, ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य साथ नजर आए हैं. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बैठक के बाद यह तस्वीर आई है, जो पार्टी के तौर पर अहम है. बीते कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी के यूपी ईकाई में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. मॉनसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे. यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024, उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024, यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024, यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 और यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में पेश होगा. 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश.