टिहरी आपदा ग्रस्त इलाके मे फंसे 21 शिवभक्त
Punjab ujala news : उत्तराखंड के टिहरी में आपदा ग्रस्त क्षेत्र बूढ़ाकेदार में 21 कांवड़ियों का एक समूह गंगोत्री से लौटते समय रास्ता भटक गया। सूचना SDRF को दी गई, जिसकी टीम ने सभी 21 कांवड़ियों को भारी बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी मार्ग एवं उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कांवड़ियों का यह समूह बूढ़ाकेदार से करीब 3 किलोमीटर दूर झाला नामक स्थान पर फंसा हुआ था। 29 जुलाई की सुबह 6:12 बजे SDRF टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक जोशी ने जानकारी दी कि सभी 21 कांवड़ियों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया है और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।