दिल्ली में दीवार पर लिखे मिले आपत्तिजनक स्लोगन
Punjab ujala news : दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-13 इलाके में चहारदीवारी पर Free Kashmir लिखा मिला, जिसे तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया। वहीं केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। DDA पार्क की दीवार पर लाल पेंट से इंग्लिश में FREE Kashmir लिखा हुआ पुलिस ने देखा। इसके बाद पुलिस ने मौके के फोटोग्राफ्स लिए और सरकारी प्रॉपर्टी को बदसूरत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस जानकारी करने की कोशिश कर रही है कि आखिर दीवार पर Free kashmir किसने और क्यों लिखा है?