Search for:
  • Home/
  • India/
  • खालिस्तानी अमृतपाल मामले में अमेरिका देगा दखल

खालिस्तानी अमृतपाल मामले में अमेरिका देगा दखल

Punjab ujala news : खालिस्तानी समर्थक नेता और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को जेल से छुड़ाने के लिए अमेरिका में मुहिम शुरू हो गई है। अमेरिकी सिख वकील जसप्रीत सिंह ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मुलाकात कर मामले में दखल देने की मांग की है। जसप्रीत ने कहा कि उन्होंने इस केस का बड़ी ही डिटेल्ड में जांच की है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की गिरफ्तारी गलत है। ऐसे में अमृतपाल की रिहाई के लिए अमेरिकी सांसदों ने दबाव की योजना बनाई है।

वकील जसप्रीत सिंह ने कहा कि मैं दो-तीन महीनों में कमला हैरिस से दो बार मिला हूं। मैंने उनसे इमिग्रेशन के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में आने का समय दिया था अब मैं उनसे 11 जून को मिलूंगा। जसप्रीत ने कहा कि वह नेवादा के सीनेटर जैकलिन शेरिल और रूगेन गैलेगो समेत कई सीनेटर्स से इस मामले में मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की प्रचंड जीत हुई है उनकी गिरफ्तारी मानवाधिकारों पर सवाल खड़े करती है।