तेज बरसात से मिली गर्मी से राहत, जलभराव से लोग हुए परेशान
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः तेज बरसात से मिली गर्मी से राहत, जलभराव से लोग हुए परेशान
चंडीगढ़ः पंजाब में मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार को पंजाब में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया हुआ था। पंजाब के माझा व दोआबा क्षेत्रों के आठ जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला व जालंधर के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था। 10 व 11 जुलाई को सूबे के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार सुबह तेज बरसात हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई इलाकों में आधी रात के बाद हुई झमाझम बरसात से पारा गिर गया। वहीं निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कपूरथला में आधी रात को बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। वहीं लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर, जलालाबाद और जालंधर में भी सुबह से बरसात हो रही है।
अमृतसर में सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कों पर एक बार फिर पानी जमा हो गया है। जिसके चलते सब से अधिक मुश्किल वाहन चालकों को आ रही है। दोपहिया वाहन चालकों के वाहन पानी में बंद हो गए। बारिश के कारण अमृतसर के बस स्टैंड, खालसा कॉलेज, रेसकोर्स रोड, लारेंस रोड, एनम सिनेमा रोड, रंजीत एवेन्यू, पाश इलाका रानी का बाग, बटाला रोड, मजीठा रोड, रत्न सिंह का चौक, पुतलीघर और सुल्तानविंड रोड में भी बारिश का पानी सड़कों पर जमा हुआ है। दूसरी तरफ कृषि विशेषज्ञ इस बारिश को धान के लिए लाभदायक बता रहे हैं। इस बारिश के कारण सब्जियों की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। खेतों में जमा पानी के करण काफी क्षेत्र में सब्जियों की फसल प्रभावित हुई है।