Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • महिला कांग्रेस का पुनर्गठन, 34 सदस्यीय नई टीम का किया ऐलान

महिला कांग्रेस का पुनर्गठन, 34 सदस्यीय नई टीम का किया ऐलान

PUNJAB UJALA न्यूज़

पंजाबः महिला कांग्रेस का पुनर्गठन, 34 सदस्यीय नई टीम का किया ऐलान

चंडीगढ़ः पंजाब महिला कांग्रेस का आज पुनर्गठन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीता डिसूजा ने 34 सदस्यों की नई टीम का ऐलान कर दिया है। पंजाब अध्यक्ष गुरशरण कौर रंधावा और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वाड़िंग को भेजी गई सूची के मुताबिक नई टीम में 6 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 16 सचिव नियुक्त किए गए हैं।जिसमें लुधियाना की लीना टपारिया, मोगा की जगदर्शन कौर, संगरूर की मलकीत कौर सहोता, बठिंडा की सिमरत धालीवाल, गुरदर्शन कौर और फतेहगढ़ साहिब की नीलम रानी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। महासचिवों में रीना चोपड़ा, सुरजीत कौर, वंदना सैनी, सुखजीत कौर, संतोष रानी, ​​भूपिंदर कौर गिल, मीनाक्षी वर्मा, हरसिमरत कौर, हरमंदिर कौर, गुरदीप कौर, शमी निश्चल और अमनदीप कौर के नाम शामिल हैं।