Search for:
  • Home/
  • Political/
  • CM अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान ने श्री दुर्गियाना तीर्थ में माथा टेका

CM अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान ने श्री दुर्गियाना तीर्थ में माथा टेका

Punjab ujala news : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती नजर आ रही हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा अपने-अपने दल के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है.

वहीं, अमृतसर की लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में प्रचार करने के लिए दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे। उनके द्वारा अमृतसर के लाहौरी गेट से एक विशाल रोड शो भी किया जाना है.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका और उसके बाद वे भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए श्री दुर्गियाना तीर्थ पहुंचे। इस मौके पर श्री दुर्ग्याणा कमेटी की ओर से अध्यक्ष लक्ष्मी कांता चावला ने सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के अमृतसर से लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे.