इस इलाके में घर से गहने लेकर चोर हुए फरार
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः इस इलाके में घर से गहने लेकर चोर हुए फरार
जालंधर, शहर में लूटपाट और चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं देर रात कोट सदीक में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि घर से 80 से 90 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। थाना 5 के अंतगर्त आते कोट सदीक में घर से चोर सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक घर के मालिक मुकेश कुमार परिवार सहित गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए शिमला गया हुआ था। जब वह बीते दिन वापिस घर आया तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था।
इस दौरान अलमारी में पड़े सोने और चांदी के गहने गायब थे। घर के मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि घर की छत से चोरों के पैरों के निशान मिले है। घटना की सूचना थाना 5 की पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना 5 के एएसआई विपन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोट सदीक में एक घर में चोरी हुई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की तो उन्हें घटना स्थल से फिंगर प्रिंट और जूते के निशान मिले हैं। उन्होंने उसके सैंपल ले लिए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।