पंजाब सहित 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाब सहित 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
चंडीगढ़ : मानसून पूरे देश में आ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश में अब तक सामान्य से 9% कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का मानना है कि इन राज्यों में पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में तेज बारिश होगी।
बता दें कि अब तक गुजरात और राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। गुजरात में 301 मिमी ( सामान्य से 111% ज्यादा) और राजस्थान में 170 मिमी (सामान्य से 142% ज्यादा) बारिश हुई है। वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे कम बारिश हुई है। तेलंगाना में 71 मिमी ( सामान्य से 53% कम) और आंध्र प्रदेश में 78 मिमी (सामान्य से 26% कम ) बारिश हुई है।
दिल्ली में खराब मौसम के कारण तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। एक को लखनऊ और दो को अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया। वहीं, गुरुग्राम में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। उधर, UP के आजमगढ़ में मंगलवार को बिजली गिरने के चलते 6 लोगों की मौत हो गई।