Sidhu Moosewala के घर फिर गूंजी किलकारी, मां Charan Kaur ने दिया बच्चे को जन्म
ਪੰਜਾਬ ਉਜਾਲਾ ਨਿਊਜ਼
Sidhu Moosewala के घर फिर गूंजी किलकारी, मां Charan Kaur ने दिया बच्चे को जन्म !
मरहूम पंजाबी गायक Sidhu Moosewala के घर एक बार फिर किलकारी गूंज उठी. यहां उनकी माता Charan Kaur ने बेटे को जन्म दिया है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि सिद्धू का छोटा भाई आ गया है। पत्नी और बेटा दोनों स्वस्थ है। बता दें कि IVF के जरिए सिद्धू की माता चरण कौर गर्भवति हुई थी।