Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • शर्मसार! मां के टुकड़े कर साड़ दिया

शर्मसार! मां के टुकड़े कर साड़ दिया

PUNJAB UJALA NEWS


शर्मसार! मां के टुकड़े कर साड़ दिया

पटियालाः पंजाब में भले ही सरकार नशे को खत्म करने के दावे कर रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी नशा बिक रहा है। अब तो पंजाब के हालात यह हो गए है कि नशा ना मिलने के चलते नशेड़ी अपने परिजनों की हत्या करने लगे है। वहीं ताजा मामला पटियाला से सामने आया है। जहां नशेड़ी बेटे ने अपने साथियों संग मिलकर मां और भाई का कत्ल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नशेड़ी बेटे ने मां के टुकड़े करके उन्हें साड़ दिया और भाई की लाश ड्रेन में फेंक दी।
मामला पातड़ां के कांगथला गांव का है। जहां एक नशेड़ी बेटे ने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी मां और सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने मां के टुकड़े किए शव को घर में ही तेल डालकर जला दिया, जबकि भाई का शव ड्रेन में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मां का कंकाल बरामद कर लिया है। थाना शुतराणा के पुलिस अधिकारी मनप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना में आरोपी के दो अन्य दोस्तों ने मदद की थी, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गिंदा ने परमजीत कौर और जसविंदर सिंह जोधा की बेरहमी से कत्ल किया है।