CIA स्टाफ के नकली मुलाजिम बनकर युवकों से ऐंठे 70 हजार, 2 गिरफ़्तार 4 फरार
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः CIA स्टाफ के नकली मुलाजिम बनकर युवकों से ऐंठे 70 हजार, 2 गिरफ़्तार 4 फरार
जालंधर, सीआइए स्टाफ के कर्मचारी बनकर जुआ खेल रहे युवकों से 70 हजार छीन ले जाने वाले छह लोगों के खिलाफ थाना तीन की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वडाला रोड निवासी प्रथम अरोड़ा और हरबंस नगर निवासी अंशु वर्मा के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपियों की पहचान हितेश, पंकज, जय और काली छोटा के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच हजार रुपये, जो उन्होंने जुआ खेलने वालों से छीने थे, बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि बीते दिनों दीन दयाल उपाध्याय नगर निवासी गगन खन्ना ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अमर गेस्ट हाउस में अंशु वर्मा, प्रथम अरोड़ा, हितेश, जय, पंकज और काली ताश खेल रहे थे। अंशु वर्मा ने उसे गेस्ट हाउस में बुलाया और सभी जुआ खेलने लगे। इस दौरान दो अज्ञात युवक कमरे में आ गए और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उन युवकों ने खुद को सीआइए स्टाफ का कर्मचारी बताया उक्त युवक उसकी जेब से 70 हजार रुपये निकालकर ले गए। जांच में पता चला कि सभी ने मिलकर गगन से पैसे छीनने के लिए साजिश रची थी। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है