Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • आप और बीजेपी का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

आप और बीजेपी का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Punjab ujala news : आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को मध्य दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी.चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी.

इसके साथ ही बीजेपी ने कहा है कि उसके सदस्य अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ AAP मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे. दोनों पार्टियों का मुख्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर है और दोनों के बीच की दूरी 800 मीटर से भी कम है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शन को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.पुलिस ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। पार्टी के प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे.