7 जुलाई को लगाई जायेगी जन माल लोक अदालत: डिप्टी कमिश्नर ।
पंजाब उजाला न्यूज
7 जुलाई को लगाई जायेगी जन माल लोक अदालत: डिप्टी कमिश्नर ।
जालंधर (राहुल कश्यप) डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि जन माल लोक अदालत 7 जुलाई दिन शुक्रवार को जि़ला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि समागम की अध्यक्षता पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा करेंगे, जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित मुद्दों का मौके पर निपटारा किया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राजस्व मंत्री द्वारा लोगों की राजस्व विभाग से सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई की जायेगी। इसी तरह अधिकारी जन माल लोक अदालत के दौरान जि़ला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में स्थापित विशेष डैस्कों पर राजस्व विभाग से सम्बन्धित मामलों का फ़ैसला करेंगे। उन्होंने लोगों को इस समागम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने लोगों को राजस्व विभाग से सम्बन्धित मामलों के तुरंत निपटारे के लिए जन माल लोक अदालत का लाभ लेने का न्योता भी दिया।