Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • carry on jatta 3 को लेकर शिवा सेना ने किया विरोध

carry on jatta 3 को लेकर शिवा सेना ने किया विरोध

PUNJAB UJALA NEWS

जालंधरः carry on jatta 3 को लेकर शिवा सेना ने किया विरोध

जालंधर, : पंजाबी फिल्म carry on jatta 3 को लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। वहीं आज शिव सेना कार्यकर्ताओं ने फिल्म में ब्राह्मणों को लेकर दिखाए गए दृश्य को लेकर विरोध जताया जा रहा है। शिव सेना नेताओं का आरोप है कि फिल्म में हवण पर पानी डालकर बेअदबी की गई। जिसके कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेताओं ने आरोप लगाया है कि सीएम भगवंत मान ने खुद इस फिल्म को देखा है लेकिन उन्होंने भी इस दृश्य को लेकर विरोध नहीं किया। शिव सेना नेता ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

उन्होंने मांग की है कि अगर इस फिल्म को लेकर निर्माता पर कार्रवाई ना की गई तो शहर में विरोध तेज किया जाएगा। शिव सेना नेताओं का आरोप है कि पहले भी कई फ़िल्मों में हिंदू धर्मों का मज़ाक़ बनाया जा चुका है। फ़िल्म चलाने वाले पंजाबी कलाकारों ने एक बार फिर से हिंदू धर्म का मज़ाक़ तो उड़ाया है। शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान ने फ़िल्म कलाकारों सहित प्रोड्यूसर पर पर्चा दर्ज करने की मांग की है। जिसको लेकर एक उन्होंने शिकायत पुलिस दे दी है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से फ़िल्म को बंद करवाने की मांग भी की है।