स्कूलों को लेकर आदेश जारी
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाब : स्कूलों को लेकर आदेश जारी
चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 2 जुलाई से खत्म हो रही है। इसी के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा 3 से 15 जुलाई तक सभी सरकारी स्कूलों में समर कैंप के आयोजन का फैसला किया गया है। हालांकि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने छुट्टियां जारी होने से पहले ही कर दिया था। लेकिन अब जारी आदेशों के मुताबिक पंजाब में सरकार बदलने के बाद पहली बार छुटि्टयां खत्म होते ही समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
इन समर कैंपों में प्री-प्राइमरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी भाग लेंगे। समर कैंप का समय सुबह 8 से 11.30 बजे तक रहेगा जिसके बाद विद्यार्थियों को छुट्टी रहेगी लेकिन स्कूल स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहेगा। विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी /एलीमैंट्री) सभी डाइट प्रिंसीपल, स्कूल प्रमुखों को एक पत्र जारी करते हुए इस कैंप के सफल और प्रभावी आयोजन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
जिसमें कहा गया है कि कैंप की समय सीमा के अनुसार सभी स्कूल प्रमुख निर्धारित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से करवाना सुनिश्चित करेंगे। रोजाना करवाएगी गतिविधियों का विवरण पी.डी.एफ. और लिंक के रूप में हैड ऑफिस के साथ सांझा किया जाएगा। समर कैंप की सभी स्कूलों में संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी शिक्षा/एलीमैंट्री शिक्षा) की होगी। वहीं गतिविधियों को मॉनीटर करने के लिए अधिकारी स्कूलों में विजिट करेंगे। विजिट करने वाले अधिकारी मॉनिटरिंग के दौरान निर्धारित प्रोफार्मा फिल करते हुए हैड ऑफिस को रिपोर्ट करेंगे