इस इलाके में चली गोलियां, बेटी के शगुन से पहले पिता की मौत
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः इस इलाके में चली गोलियां, बेटी के शगुन से पहले पिता की मौत
मानसाः(राहुल कश्यप)जिले के बरेटा में वार्ड नंबर तीन की टोहाना बस्ती के सेवामुक्त सेवादार प्रेम कुमार की बेटी के शगुन से पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसके किरायेदार के 2 लोगों ने अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम कुमार ने उनसे बस स्टैंड क्षेत्र में उन किराएदारों से अपना मकान खाली कराया था। इसी बात से आरोपी रंजिश रख रहे थे। बरेटा पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के साथियों की पहचान नहीं हो पाई है। गिरफ्तारी के बाद ही साथियों का पता चलेगा।
बरेटा पुलिस को दिए बयान में मृतक प्रेम कुमार की पत्नी चीना रानी ने बताया कि उनके किरायेदार सुरेश कुमार और जगदीश निवासी जुलो जिला फतेहाबाद के साथ किराए को लेकर कुछ लेनदेन बाकी था। उन्होंने बताया कि बेटी के होने वाले शगुन प्रोग्राम को लेकर उन्होंने दस दिन पहले ही इन लोगों से मकान खाली करवाया था। इसके अलावा उनकी उनसे कोई रंजिश नहीं थी। प्रेम कुमार की छोटी बेटी परविंदर रानी का रविवार को संगरूर में शगुन समागम होना था। थाना बरेटा के इंचार्ज बूटा सिंह ने बताया कि मृतक प्रेम कुमार की पत्नी के बयान पर दो किरायेदारों समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बुढलाडा के एसएमओ गुरचेतन प्रकाश ने बताया कि हत्या का मामला होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर किया है। शनिवार देर रात दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों ने प्रेम कुमार के घर का दरवाजा खुलवाकर मकान में पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। खाना खा रहे प्रेम कुमार गोलियां लगने से घायल हो गए। इसके अलावा बेड व अन्य स्थानों पर भी लगी गोलियों के निशान पड़े हैं। गंभीर रूप से घायल प्रेम कुमार को बुढलाडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रेम कुमार ने दम तोड़ दिया।