इस इलाके में नहर से मिली व्यक्ति की लाश, मचा हड़कंप
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः इस इलाके में नहर से मिली व्यक्ति की लाश, मचा हड़कंप
जालंधरः(राहुल कश्यप)बस्ती बावा खेल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां राज नगर में स्थित नाखा वाले बाग के पास नहर से एक व्यक्ति की लाश मिली है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दे दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक व्यक्ति इस इलाके का ही रहने वाला है। कहा जा रहा है कि उक्त मृतक ने सुबह शराब का सेवन किया हुआ था। जिसके बाद नशे में धुत होकर वह नहर में गिर गया। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के अधिकारी ने परिजनों को सूचना दे दी है और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवाने के लिए ले गई है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।