स्कूल ऑफ एमिनेंस पंजाब सरकार का पंजाब के साथ भद्दा मजाक : जीवन गुप्ता
पंजाब उजाला न्यूज
स्कूल ऑफ एमिनेंस पंजाब सरकार का पंजाब के साथ भद्दा मजाक : जीवन गुप्ता
जालंधर( राहुल कश्यप) भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि इस स्कूल ऑफ़ एमिनेसं के उद्घाटन के संबंध में भगवंत मान द्वारा रखी गई रैली भी फ्लॉप रही और इस फ्लॉप रैली में ही भगवंत मान तथा केजरीवाल द्वारा उद्घाटन कर दिया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा अरविन्द केजरीवाल द्वारा गुरुनगरी अमृतसर में पहले से चल रहे स्मार्ट स्कूल को करोड़ों रुपए खर्च कर स्कूल की लीपापोती कर स्कूल ऑफ़ एमिनेंस में परिवर्तित कर करोड़ों रुपए का घपला किए जाने की बू आ रही है। जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार को पहले से चल रहे स्कूलों के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि पंजाब के कई सरकारी स्कूलों में अभी भी बच्चे टाट पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। कई स्कूली भवनों के नवीनीकरण की आवश्यकता है और कई स्कूल जर्जर स्थिति में है, जिसे ठीक करने की जरूरत है। लेकिन भगवंत मान सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे अपनी झूठी वाहवाही के लिए पहले से चल रहे स्मार्ट स्कूलों पर पैसा बर्बाद कर रहे हैं। पंजाब सरकार को प्रतिष्ठित स्कूलों के निर्माण पर पैसा बर्बाद करने के बजाय इसे मौजूदा सरकारी स्कूलों के रखरखाव और नए शिक्षकों की भर्ती पर खर्च किया जाना चाहिए था। जीवन गुप्ता ने कहा कि भगवंत मान द्वारा गुरुनगरी में पहले से चल रहे स्मार्ट स्कूल पर साढ़े 6 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर रंग-रोगन किया गया और इसका नाम बदल कर स्कूल ऑफ़ एमिनेंस कर दिया गया। यह पंजाबियों के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है। भगवंत मान दिखाया गया कि पंजाब सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली में बहुत बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पंजाब में पहले से ही स्मार्ट स्कूल चल रहे हैं। यह लोग अपनी झूठी वाहवाही के लिए अब शिक्षा प्रणाली से भी खिलवाड़ करने लगे हैं। अब केजरीवाल सारे देश में इसका ढिंढोरा पीट कर बताते फिरेंगें कि उनके द्वारा पंजाब में यह स्कूल खोला गया है, जबकि यह सरासर झूठ है। जीवन गुप्ता ने पंजाब के लोगों को पंजाब सरकार के झूठे वादों और कार्यों का विश्लेषण करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज पंजाब के सभी विभागों के लोगों सहित किसान व अन्य संगठन पंजाब सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब सरकार जनता से किए गए चुनावी वादों को पूरा करने से भाग रही है