DECK 5 के ऊपर बने अवैध बीयर बार और होटल कभी भी हो सकते सील ।
पंजाब उजाला न्यूज
DECK 5 के ऊपर बने अवैध बीयर बार और होटल कभी भी हो सकते सील ।
जालंधर (राहुल कश्यप) इस समय शहर में चर्चा का विषय बन चुका 5 इलाके में अवैध होटल और बीयर बार जिस पर शहर निवासियों के साथ-साथ वहां मॉडल टाउन मार्केट में बैठे अपना अपना वेबसाइट कर रहे दुकानदारों की भी निगाह उसे पर लगी हुई है कि इस पर कब नगर निगम कार्यवाही करेगी हमारे द्वारा कुछ दिन पहले एक खबर प्रकाशित करके जानकारी दी गई थी कि” डेक 5″ के ऊपर अवैध तरीके से बीयर बार और एक होटल खोला गया है जो नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा इसको भ्रष्टाचार नीव पर तैयार किया गया।
उल्लेखनीय है कि जालंधर मॉडल टाउन जैसे पोर्श एरिया में अवैध होटल बना अपने आप में नगर निगम को ठेंगा दिखाने जैसा है अगर सूत्रों की माने तो इस बीयर बार पर इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि यहां से मॉडल टाउन थाना को एक बड़ा हिस्सा नोटों का जाता है इसलिए आज तक पुलिस के हाथों से बचा हुआ है यह बीयर बार जब पुलिस को मोटा हिस्सा नोटों का जाता है तो पुलिस क्यों चेक करेगी सेफ्टी , उन्हें क्या लेना देना है लोगों की जान से उनकी जेब भर रही है ऐसे ही नगर निगम के अधिकारी भी इस होटल और बीयर बार को चलाने में बड़ा सहयोग देते हैं क्योंकि अधिकारियों ने भी राजस्व चोरी करने में होटल मालिक और बीयर बार मलिक की खूब मदद की इन अधिकारियों पर कहावत बिल्कुल सही बैठी है” बाप बढ़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया” खबरें लगती है तो लगते रहे सूत्रों की माने तो मालिकों का कहना है की हमने लाखों रुपए की रिश्वत देकर खड़ा किया है।
इसमें आज हमारी टीम ने नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर श्शिखा भगत से जब इस होटल और बीयर बार की बात की तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा अगर यह बिल्डिंग अवैध तरीके से तैयार हुई है तो इस को पहल के आधार पर सील कर दिया जाएगा और अगर इसमें जिन-जिन भ्रष्ट अधिकारियों ने इसको तैयार करवाया है उनके ऊपर भी जांच की जाएगी।