PUNJAB UJALA NEWSLiquor Scam: पंजाब के 10 अफसरों को CBI ने दिल्ली में किया तलब, जाने वजह
PUNJAB UJALA NEWS
Liquor Scam: पंजाब के 10 अफसरों को CBI ने दिल्ली में किया तलब, जाने वजह
नई दिल्ली/चंडीगढ़। Liquor Scam: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के 10 बड़े अधिकारियों को सीबीआई ने दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। मामला दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के 10 अधिकारियों को दिल्ली तलब कर लिया है।
यह वही मामला है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी बनाए गए हैं। दिल्ली में CBI के अतिरिक्त SP राजीव कुमार ने पंजाब के 10 अफसरों को सम्मन जारी किया है। सम्मन में पंजाब के 10 अधिकारियों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार और मंगलवार को राजधानी में CBI के सामने पेश होने के लिए कहा गया है
आईपीसी (IPC) की धारा 160 के तहत जारी सम्मन एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मुख्य कार्यालय के माध्यम से भेजा गया। गौरतलब है कि ED पहले ही दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले में तीन अधिकारियों से पूछताछ कर चुका है। जिसमें फाइनेंशियल कमिश्नर एक्साइज एंड टैक्सेशन केएपी सिन्हा का नाम भी शामिल है।
बठिंडा से अकाली दल की सांसद व बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल ने 3 अगस्त को संसद में पंजाब की एक्साइज पॉलिसी पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने सदन में इस पॉलिसी को दिल्ली में जांच की जा रही पॉलिसी के सामान बताया था। सांसद हरसिमरत ने सदन में कहा था कि यह पॉलिसी कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने व पैसा वापस आम आदमी पार्टी के पास पहुंचाने के लिए तैयार की गई है।
संसद में बहस के दौरान, हरसिमरत बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब में कथित शराब घोटाले की जांच करने की मांग की थी और दावा किया था कि इससे राज्य के खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ है। गृह मंत्री के कहने के बाद उन्होंने इस संबंध में एक रिप्रेजेंटेशन भी दी थी।