मेरी माटी मेरा देश दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए भाजपा एस.सी मोर्चा ने किशनपुरा में घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित की ।
पंजाब उजाला न्यूज
मेरी माटी मेरा देश
दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए भाजपा एस.सी मोर्चा ने किशनपुरा में घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित की ।
भारत माता की जय मेरी माटी मेरा देश मोदी जी का यह संदेश के जयकारों से इलाका गूंज उठा।
जालंधर (राहुल कश्यप) 8 सितंबर आज भारतीय जनता पार्टी एस.सी मोर्चा जालंधर शहरी की ओर से भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत किशनपुरा क्षेत्र में भाजपा जिला एस.सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल की अध्यक्षता में किशनपुरा क्षेत्र में घर-घर जाकर दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका निर्माण हेतु मिट्टी इकट्ठी की और लोगों ने जोरदार भाजपा नेताओं का स्वागत किया और नारे लगाए भारत माता की जय, मेरी माटी मेरा देश मोदी जी का यह संदेश के जयकारों से किशनपुरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस अवसर पर पूर्व सी.पी.एस श्री केडी भंडारी ने इलाका निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए भारत के सभी राज्यों में घर-घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिट्टी इकट्ठी कर दिल्ली भेजी जाएगी। और कहा कि दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका स्वतंत्रता एकता और अखंडता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक होगा।
इस अवसर पर जिला भाजपा एस.सी मोर्चा के प्रधान अजमेर सिंह बादल ने कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान को जालंधर के हर वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि जालंधर के हर घर से जो कि दिल्ली में अमृत वाटिका बनने जा रही है उसमें हर जालंधर वासी का सहयोग मिल सके उसके लिए अलग-अलग वार्डों में कार्यकर्ताओं की ड्यूटीया लगा दी गई है ओर कहा की यह बड़े हर्ष का विषय है की एकत्र की गई मिट्टी दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण में उपयोग होगी।इस अवसर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कहा की मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान निश्चित तौर पर यह अभियान अमर बलिदानों को सम्मान और एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर जिला भाजपा सचिव अश्वनी अटवाल ने कहा की मेरी माटी मेरा देश अभियान जालंधर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे और कार्य कर्मो को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं की ड्युटिया लगा दी हैं।इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष गुरप्रीत विक्की ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।इस अवसर पर प्रशांत गंभीर,मनोज कुमार टंडन,नरेश अरोड़ा,जे.के सोनी, राजेश कुमार बंटी,अमरीक सिंह,केसर सिंह,सर्बजोत सिंह,कुलविंदर सिंह भोगल,नवप्रीत सिंह बादल,मनप्रीत सिंह आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।