भाजपा मेरी मिट्टी मेरा देश के अन्तर्गत हर बूथ से दिल्ली मे अमृत वाटिका बनाने के लिए मिट्टी इकट्ठी करेगी ; 4 सितंबर से लेकर 30 अक्तूबर तक अलग-अलग प्रोग्राम निर्धारित किए गए
पंजाब उजाला न्यूज
भाजपा मेरी मिट्टी मेरा देश के अन्तर्गत हर बूथ से दिल्ली मे अमृत वाटिका बनाने के लिए मिट्टी इकट्ठी करेगी ; 4 सितंबर से लेकर 30 अक्तूबर तक अलग-अलग प्रोग्राम निर्धारित किए गए
मोदी जी के 74वें जन्मदिवस पर 5 दिन पर होंगे अलग-अलग कार्यक्रम : अशोक सरीन हिक्की
इस अभियान में खून दान कैम्प, पोधारोपण, मेडिकल कैम्प, सेवा कार्य, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ शपथ लेकर अलग अलग कार्यक्रम होगे : पुष्पेंद्र सिंघल
हर बूथ, हर ब्लॉक, हर वार्ड, हर शहर से एकत्रित होगी मिट्टी : किशनलाल शर्मा
शहीदों के परिवारों,सामाजिक संस्थाओं को भी को भी मुहिम से जोड़ा जाएगा : कृष्ण देव भंडारी
प्रमुख कार्य के कार्यकर्ताओं की अपने बूथ एवं अलग-अलग स्थानों पर मंडल, वार्ड, शक्ति केंद्र व बूथ पर की जाएगी जिम्मेदारी तय : अध्यक्ष सुशील शर्मा
जालंधर ( राहुल कश्यप)आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड नजदीक शीतला माता मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला भाजपा प्रभारी पुष्पेंद्र सिंघल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, पूर्व विधायक व जालंधर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे इंद्र इकबाल सिंह अटवाल, पूर्व जिला भाजपा प्रधान रमेश शर्मा, अमरजीत सिंह अमरी, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, अमरजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला जालंधर के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंघल ने बताया कि भाजपा दिल्ली में अमृत वाटिका बनाने के लिए जालंधर के हर बूथ हर शक्ति केन्द्र से हर घर से मिट्टी इकट्ठा करके दिल्ली भेजी जाएगी जिसमें हर कार्यकर्ता की अपने बूथ अपने शक्ति केंद्र अपने-अपने मंडल व वार्ड पर जिम्मेदारी तय की जाएगी ।
पुष्पेंद्र सिंघल ने बताया कि मोदी जी के 74वें जन्मदिवस पर भी भाजपा 5 दिन अलग-अलग कार्यक्रम करेगी जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, पौधारोपण, मेडिकल कैंप, सेवा कार्य व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ शपथ लेकर अलग-अलग कार्यक्रम करेगी । पुष्पेंद्र सिंघल ने बताया कि अमृत वाटिका के निर्माण कार्य में शहीदों के परिवार वह सामाजिक संस्थाओं को भी इस मुहिम में जोड़ा जाएगा। पुष्पेंद्र सिंघल ने बताया कि भाजपा आगामी आने वाले दिनों में 4 सितंबर से लेकर 30 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम करेगी जिसमें इन सभी कार्यक्रमों के लिए सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर इन सभी प्रोग्राम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
इस मौक़े पर किशनलाल शर्मा, उपप्रधान दवीन्द्र कालिया, मनीष विज, दवीन्द्र भारद्वाज, गुरविंद्र सिंह लाबा, भूपिन्द्र कुमार, दर्शन भगत, अश्वनी भंडारी, सचिव अमित भाटिया, अजय चोपड़ा, अश्वनी अटवाल, अणु शर्मा, मीनू शर्मा, कैशियर हितेश स्याल, ऑफिस इंचार्ज गोपाल किशन सोनी, स्पोक्समैन बृजेश शर्मा, सन्नी शर्मा, सोशल मीडिया इंचार्ज दिनेश मल्होत्रा, मंडल प्रधान आर.के मल्होत्रा, कुलवंत शर्मा, गुरप्रीत विक्की, आशीष सहगल, राकेश शर्मा, अमृतपाल सिंह संघा, कुणाल शर्मा, गौरव जोशी, जनक भगत, बलराज बधन, शिव दर्शन अब्बी, राहुल जमवाल, कुलदीप मानक, एस.सी. मोर्चा प्रधान अजमेर बादल, बी.सी. मोर्चा प्रधान बॉबी कश्यप, ट्रांसपोर्ट सैल विष्णु जोशी, आई.टी. सैल दीपाली बागड़िया आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाजिर थे।