Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • सिविल अस्पताल में भर्ती पूजा शर्मा तथा स्ट्रिंग ऑपरेशन में पेट्रोल खरीदते पत्रकार

सिविल अस्पताल में भर्ती पूजा शर्मा तथा स्ट्रिंग ऑपरेशन में पेट्रोल खरीदते पत्रकार

पंजाब उजाला न्यूज

सिविल अस्पताल में भर्ती पूजा शर्मा तथा स्ट्रिंग ऑपरेशन में पेट्रोल खरीदते पत्रकार

जालंधर(राहुल कश्यप) पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 के अंतर्गत पड़ते न्यू हरगोबिंद नगर की भट्टा कॉलोनी में अवैध रूप से घर में पेट्रोल बेचने वाले का स्ट्रिंग ऑपरेशन करने गए पत्रकारों के साथ इलाके के पूर्व सरपंच तथा शहर के एक बड़े अखबार के दो पत्रकारों द्वारा बदसलूकी की गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस भी मूकदर्शक बनी देखती रही।

प्राप्त जानकारी मुताबिक पत्रकार सुनील कुकरेती अपने साथी पत्रकार पूजा शर्मा के साथ न्यू हरगोबिंद नगर की भट्टा कॉलोनी के उस घर में जहां पेट्रोल बोतलों में भर कर बेचा जा रहा था।वहां सुनील कुकरेती खुद ग्राहक बन कर गए और उन्होंने 50 रुपए का पेट्रोल देने को कहा जिसपर दुकानदार ने 90 रुपए लीटर में कम से कम देने की बात कही जिसपर सुनील कुकरेती ने एक लीटर पेट्रोल खरीद लिया। तभी अचानक से दुकानदार को जब पता चला वे पत्रकार हैं तो उसने
उन्हें रोककर 5 हजार रुपए लेकर मामले को दबाने के लिए जोर डाला और जब बात नही बनी तो दुकानदार के बेटे ने इलाके की पूर्व सरपंच लाली को मौके पर बुला लिया जिसने आते ही पूजा शर्मा के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी,बात पत्रकारों के साथ हाथापाई तक उतर आई। तभी वहां पर एक अखबार के दो पत्रकारों की एंट्री होती है जिन्होंने आते ही पूजा शर्मा और बाकी पत्रकारों संग बदसलूकी करनी शुरू कर दी और इस दौरान मौके पर उपस्थित पीसीआर मुलाजिम मूकदर्शक बने सब कुछ देखते रहे परंतु उन्हें रोकने का प्रयास तक नहीं किया।इस बात से आहत होकर पूजा शर्मा ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई और अगले 72 घंटे तक का समय दिया।इस समय पूजा शर्मा आईसीयू में उपचाराधीन है।पुलिस द्वारा शनिवार रात को ही पूजा शर्मा के बयान दर्ज कर लिए थे परंतु अभी तक किसी के ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस एपिसोड में बात जो सामने निकल कर आई है उसके मुताबिक क्राइम करने वालों का पूरा दबदबा है तभी तो प्रशासन की नाकतले ये लोग खुल कर अपराध करते हैं और इस लिए इनके बारे में सच उजागर करने वाले पत्रकारों को अपनी जिंदगी भी दाव पर लगानी पड़ जाती है।