Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • सिविल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, परिजन ने तोड़े शीशे

सिविल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, परिजन ने तोड़े शीशे

PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः सिविल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, परिजन ने तोड़े शीशे

जालंधरः(राहुल कश्यप)सिविल अस्पताल में शनिवार दपोहर के क़रीब 3:30 बजे डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल के शीशे तोड़ दिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उनके बच्चे की मौत हुई है। डिलीवरी से पहले बच्चा बिलकुल ठीक था। उन्होंने जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अस्पताल के अधिकारियों व पुलिस मुलाजिमों ने परिजनों को शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिया। दूसरी ओर स्टाफ ने आरोपों को नकारा है।

बच्चे की सांस नहीं आने से हुई मौत: डॉक्टर

बस्ती दानिशमंदां की रहने वाली 21 साल की शाहीन प्रवीण को शुक्रवार को सिविल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे उसकी तबीयत खराब हो गई । डिलीवरी के लिए डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में ले गए। कुछ ही समय बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को सांस नहीं आने से उसकी मौत हो गई। भड़के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जब शाहीन को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था तो जच्चा- बच्चा दोनों ठीक थे। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई है।

परिजनों ने दी शिकायत, डॉक्टरों का बोर्ड करेगा जांच

एसएमओ डॉ. विन्नी थिंद ने बताया कि परिजनों की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। गर्भ में पल रहे बच्चे ने अंदर ही पॉटी कर दी थी, जिस कारण उन्हें इमरजेंसी में ऑपरेशन करना पड़ा। जब ऑपरेशन हुआ तो बच्चा रिवाइव नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई। इस मामले की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को परिजनों की ओर से शिकायत कर दी गई, जिस में डॉक्टरों के बोर्ड की तरफ से जांच की जाएगी। जांच के दौरान कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में थाना-4 के आईओ सुरजीत सिंह ने बताया कि परिजन उनके पास आए थे, लेकिन बिना कार्रवाई करवाए बच्चे को साथ लेकर चले गए। अगर कोई शिकायत आएगी तो उस मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।