श्री सिद्ध बाबा सोडल सुधार सभा (रजि:) के प्रधान पंकज चड्डा जी ने नए मेंबर्स बनाकर नई कार्यकारिणी गठित की ।
पंजाब उजाला न्यूज
श्री सिद्ध बाबा सोडल सुधार सभा (रजि:) के प्रधान पंकज चड्डा जी ने नए मेंबर्स बनाकर नई कार्यकारिणी गठित की ।
श्री सिद्ध बाबा सोडल सुधार सभा (रजि:) का मेला इस साल 28 सितंबर को बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है : पंकज चड्डा
जालंधर (राहुल कश्यप)श्री सिद्ध बाबा सोडल सुधार सभा (रजि:) की तरफ से प्रधान पंकज चड्डा जी ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी नई बनाई गई टीम बारे घोषणा करते हुए कहा कि टीम के साथ मिलकर दिनांक 28 सितंबर, 2023 दिन वीरवार मंदिर परिसर में सिद्ध बाबा सोडल जी का मेला बड़ी धूमधाम तथा श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से श्री सिद्ध बाबा सोडल जी के भक्त मेले दौरान माथा टेकने व बाबा जी से अपने-अपने परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगते हैं और जो पूरी भी होती हैं ।
बता दें कि श्री सिद्ध बाबा सोडल जी का मेला आमतौर पर एक सप्ताह के करीब ज़ारी रहता है और भक्त अपनी सहूलत के अनुसार माथा टेक कर मनचाही मुरादें पाते हैं । श्री पंकज चड्डा ने कहा कि आने वाले मेले में मेंबर्स को पहचान पत्र जारी करके मेले में बाबा जी के भक्तों की सेवा में तैनात किया जाएगा ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए ।
इस अवसर पर प्रधान पंकज चड्डा, आरुष चड्डा, अतुल चड्डा, यश पहलवान, बिल्ला, शैंटी, प्रिंस चड्डा, सन्जू अरोड़ा, दविंदर मल्होत्रा, हैप्पी शर्मा, चन्नी, संदीप शर्मा, मनोज कुमार, टोनी, एडवोकेट युवराज, जीवन शर्मा, कीमती सैनी, तन्मय पुष्कर, ज्योति शर्मा, भुवन शर्मा, प्रिंस शर्मा, संजीव कुमार, दीपांशु व अन्य भक्तजन उपस्थित रहे ।