रंधावा ने मुख्तार अंसारी को संरक्षण दिया, अब बेटा गुंडागर्दी कर रहा, AAP ने कांग्रेस नेता को घेरा
PUNJAB UJALA NEWS
रंधावा ने मुख्तार अंसारी को संरक्षण दिया, अब बेटा गुंडागर्दी कर रहा, AAP ने कांग्रेस नेता को घेरा
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने रंधावा पर तीखा हमला बोला है। आप ने आरोप लगाया कि रंधावा के बेटे ने पंजाब यूनिवर्सिटी के एक छात्र के साथ मारपीट की और अपने पिता की सुरक्षा का दुरुपयोग करते हुए उस छात्र के अपहरण की कोशिश की।
पार्टी कार्यालय में गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि ये लोग अब ‘पूर्व’ हैं, उनके पास कोई शक्ति नहीं है फिर भी उनके बेटे और परिवार के सदस्य गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रंधावा ने जेल मंत्री और राज्य के डिप्टी सीएम रहते हुए मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टरों को संरक्षण दिया।
कल्पना की जा सकती है कि सत्ता में रहते हुए वे कैसा व्यवहार करते रहे होंगे। कंग ने कहा कि पुलिस को कानून के अनुसार अपना काम करने देने के बजाय सुखजिंदर रंधावा कार्रवाई को प्रभावित करने और स्थानीय पुलिसकर्मियों को डराने-धमकाने के लिए पूरी रात सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में मौजूद रहे।
कंग ने चंडीगढ़ प्रशासक, राज्यपाल से घायल छात्र को न्याय सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। कंग ने कहा कि अब मान सरकार पंजाब में ऐसी गुंडागर्दी की इजाजत नहीं देती, इसलिए ये लोग चंडीगढ़ चले आए हैं।
रंधावा बोले- अगर बेटा कसूरवार तो कार्रवाई करे पुलिस
उधर, जब सुखजिंदर सिंह रंधावा से पत्रकारों ने बेटे द्वारा युवक से की गई मारपीट के बारे मे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह बच्चों की लड़ाई है। इसे इस तरह तूल नहीं दिया जाना चाहिए। जब हम और आप छोटे तो थे तो इस तरह की बातें हो जाती थीं। उन्होंने साफ किया है कि इस मामले में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है। साथ ही पुलिस को कहा है कि अगर मेरे बेटे का कसूर है तो उस पर कार्रवाई की जाए।